Monday, November 24, 2025

वन परिक्षेत्र करतला के जोगीपाली कार्यवाही में उठे सवाल, क्या बदले की भावना से की गई है कार्यवाही?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा /छत्तीसगढ़ : इन दिनों करतला वन परिक्षेत्र करतला के कर्मचारियों के डयूटी के दौरान नशे में रहना कार्यवाही के नाम रिश्वत की मांग करना और कार्यशैली को लेकर समाचार में सुर्खियां बटोर रहा है!

सूचना मिलने पर वन कर्मी गजाधर सिंह राठिया और चमरु कंवर 14 तारीख को जोगीपाली जंगल पहुंच वहाँ अंकुश पटेल के द्वारा अपने जमीन में लगे सूखे पेड़ से जलाने के लिए ट्रैक्टर से जलाऊ लकड़ी ले जा रहे था जिसे दोनों वन कर्मी रोक लिए और छोड़ने के एवज़ में एक लाख रुपये की मांग करने लगे नहीं देने पर शराब के नशे में धूत गजाधर सिंह राठिया ने उसे मां बहन की गाली गलौज करने लग गया और उसे मार भी दिया गाँव के एक महिला के साथ भी गाली गलौज और गलत नियत से पकड़ने के साथ कपड़ा फाड़ने का भी आरोप दोनों वन कर्मी पर लगा है जिसकी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कोरबा से शिकायत किया गया है!

करतला थाना में दोनों ने किया है शिकायत….

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ घटना के संबंध में करतला थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया जिसमें जांच चल रही है जांच के बाद दोनों पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज हो सकता है! महिला ने भी दोनों वन कर्मीयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया गया है और दोनों वन कर्मीयों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई जिसमें भी जांच होना है!

 

कल हुए कार्यवाही पर उठे सवाल….

वन परिक्षेत्र करतला द्वारा कल जोगीपाली में अंकुश पटेल के घर छापामार अवैध लकड़ी की जब्ती कार्यवाही किया गया जिसमें पीड़ित पक्ष ने सवाल खड़े कर रहे हैं पीड़ित पक्ष की माने तो वन कर्मीयों द्वारा बदले की भावना और अपने गलती को छूपाने के लिए कार्यवाही की गई है पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा है जिसमें से पुराना लकड़ी निकला हुआ है और उसे ही नया और अवैध लकड़ी बताते हुए कार्यवाही करते हुए जब्ती बनाया गया है पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत जिला सहित वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही गई है

Latest News

Indian Navy Gets New Strength : माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत बेड़े में शामिल, तटीय सुरक्षा होगी और मजबूत

मुंबई। भारतीय नौसेना के बेड़े में आज एक और शक्तिशाली युद्धक पोत शामिल हो गया। माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी...

More Articles Like This