Wednesday, September 17, 2025

रेल लाइन पार करते नजर आया हाथियों का दल, 100 से अधिक हाथी इलाके में कर रहे विचरण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल में एक बार फिर हाथियों की सक्रियता देखी गई है. खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की रेल लाइन को पार करते हुए हाथियों का एक दल नजर आया, जिसमें 5 नन्हें हाथी शावक भी शामिल थे. यह दल आमागांव परिसर से निकलकर बायसी परिसर में घुसा हुआ है.

धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग इलाकों में फिलहाल 100 से अधिक हाथी घूम रहे हैं. इन हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने आधे दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट किया है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.

हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम के साथ-साथ हाथी मित्र दल के सदस्य भी लगातार उनके मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के पास जाने या उन्हें छेड़ने का प्रयास न करें.

बता दें कि धर्मजयगढ़ वन मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है. 100 से अधिक हाथियों का झुंड आस-पास के इलाकों में दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है और वे अपनी जान बचाने के रतजगा करने को मजबूर रहते हैं.

Latest News

सचिन पायलट के काफिले से पहले रतनपुर रोड पर पेड़ गिरा, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए "वोट...

More Articles Like This