Saturday, January 31, 2026

राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा जिले का नाम रोशन किया डीएवी स्कूल कुसमुंडा के बच्चों ने

Must Read

हिंदी विकास संस्थान नई दिल्ली द्वारा पिछले 10 वर्षों से हिंदी भाषा को देश विदेश में ख्याति दिलाने हेतु यह हिंदी साहित्य का सम्मान दिया जा रहा है जिसमें इस वर्ष लगभग 50000 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से 600 छात्रों को यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य/क्षेत्रीय स्तर पर प्रदान किया गया है। इसी तारतम्य में इस वर्ष छत्तीसगढ़ से कोरबा जिले के अंतर्गत डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल कुसमुंडा से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें अभय कुमार सोनी पिता रामेश्वर प्रसाद सोनी, कक्षा 4 ‘स’ को राज्य स्तर पर बाल ‘श्रेष्ठ सम्मान’ एवं लावण्या प्रधान पिता दयानिधि प्रधान, कक्षा 9 को ‘राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान +₹500’ नगद राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एवं दुर्ग-भिलाई से भी विद्यार्थियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के रूप में मुख्य रूप से
१) श्री विनोद नारायण इंदुरकर अध्यक्ष सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र(सी.सी.आर.टी.), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
२) डॉक्टर पाटिल प्रांजल लहे सिंह इस अतिरिक्त शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार
३) डॉ. कैलाश जाधव संयोजक, गोवा हिंदी अकादमी, गोवा एवं अन्य
की उपस्थिति रही। देश के अनेक राज्यों से बच्चों के अभिभावक एवं संबंधित स्कूल के शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ इस सम्मान को पाने के लिए उपस्थित रहे। डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा से पुरस्कृत होने वाले इन विद्यार्थियों के साथ ही हिंदी विषय की शिक्षक श्रीमती विनीता तिवारी एवं स्कूल के प्राचार्य श्री चंद्र मोहन पांडे जी को भी प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। पूरा हॉल जय हिंद-जय हिंदी के नारों से गूंजायमान रहा। हिंदी विकास संस्थान नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रारंभ के वर्षों में इस आयोजन में भाग लेने के लिए बच्चों में एवं विद्यालयों द्वारा बहुत कम रुचि दिखाई देती थी जो साल दर साल बढ़ते हुए आज स्थिति में पहुंच गया हैं कि सभागार हाल में विद्यार्थियों एवं उनके साथ आए शिक्षक अथवा अभिभावक के बैठने के लिए जगह की कमी पड़ने लगी।

    Latest News

    31 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों की पैसों के मामले में ठीक रहेगी स्थिति, जानिए अपना राशिफल …

    Horoscope मेष राशि- आज के दिन पैसों के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. लव लाइफ में थोड़ा धैर्य रखने की...

    More Articles Like This