Tuesday, January 27, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बस्तर में ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ की गूंज

Must Read

​जगदलपुर, 25 जनवरी 2026/ ​लोकतंत्र के महापर्व के रूप में शनिवार को बस्तर संभाग मुख्यालय में 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जगदलपुर के कुम्हरावण्ड स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस गरिमामय समारोह में मेरा भारत, मेरा वोट की थीम गूंजी, जहां कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं और नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया।

​समारोह को संबोधित करते हुए कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने भारतीय निर्वाचन आयोग के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्मरण कराया कि वर्ष 1950 में निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और वर्ष 2011 से इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की निर्वाचन व्यवस्था पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण और मार्गदर्शन का स्रोत है। इतनी विशाल आबादी वाले देश में जिस निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ चुनाव संपन्न कराए जाते हैं, उसका अध्ययन करने के लिए दुनिया भर के देशों से प्रतिनिधिमंडल भारत आते हैं और यहां की व्यवस्थाओं को अपने देशों में लागू करने का प्रयास करते हैं।

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने ​विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदान करने जा रहे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अक्सर पहली बार वोट देने वाले युवा थोड़े संकोच में रहते हैं, लेकिन उन्हें पूरी ऊर्जा और सपनों के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदान बिना किसी दबाव या प्रलोभन के होना चाहिए। श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि स्वयं वोट देने के साथ-साथ यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास, परिवार और मित्रों में उन लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले जाएं जो किसी कारणवश वोट नहीं देते, क्योंकि प्रत्येक वोट देश के भावी विकास की तस्वीर तय करता है।

उन्होंने ​आयोग द्वारा की गई समावेशी पहल की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग जनों, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं समेत समाज के हर वर्ग के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की हैं ताकि वे सहजता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने चुटीले अंदाज में युवाओं से कहा कि चाहे परिवार या दोस्तों के साथ किसी विषय पर वाद-विवाद हो, लेकिन मतदान के अधिकार की कमान को समझते हुए वोट जरूर करें। इस समारोह का मुख्य आकर्षण उन कर्मठ बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का सम्मान रहा, जिन्होंने निर्वाचन कार्यों में शत-प्रतिशत दक्षता प्रदर्शित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चयनित ऐसे 9 उत्कृष्ट बीएलओ को मुख्य अतिथि द्वारा 5 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन लोकतंत्र के प्रहरियों में बस्तर विधानसभा क्षेत्र से पोटियावण्ड के शिक्षक दिनेश कुमार कश्यप, कुदालगांव के टिकेश्वर राम और लामकेर-2 के मोसूराम शार्दुल शामिल रहे। वहीं, जगदलपुर विधानसभा से ऋषभ शिवहरे, गिरीवर साहू और हाटपदमुर के संतोष कुमार सोनवानी को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से बड़े धाराउर-2 के वैभव जैन, घाटधनोरा के पंचायत सचिव चिन्तामणी मौर्य और बास्तानार-1 के बोमडाराम गावड़े को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मंच पर नवाजा गया। इसके अतिरिक्त, प्रवीर वार्ड-11 के बीएलओ और कलाकार मुकेश वासनिक को वर्ष 2016 से लगातार दी जा रही उनकी निष्ठापूर्ण सेवाओं और कला के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में भी अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। शासकीय दन्तेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नारा लेखन (दीवार लेखन) प्रतियोगिता में छात्रा सुवर्णा ने प्रथम, यमबती कश्यप ने द्वितीय और रीता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में नंदनी मंडावी, जे. संजिता रेड्डी और शुभवती कश्यप क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि काजल झा दूसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका, अपसाना बघेल और चंद्रिका मंडावी तथा चित्रकला में अपर्णा नाग, एम. पूजा सोनी और निधि श्रीवास को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय स्तर पर स्वीप गतिविधियों के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी अप्रतिम झा तथा कैम्पस एंबेसडर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र ऋषभ देवांगन और छात्रा प्रतीक्षा चांडक का भी सम्मान किया गया। इसके साथ ही संगीत, वाद-विवाद, निबंध और फोटोग्राफी जैसी विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले रोनी मोसेस, आशिक हुसैन, अंश खापर्डे, सौरभ कश्यप, अनोष जाल, मानस रंजन और नवजोत सिंह को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और युवा मतदाताओं ने निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने तथा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही रैली का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान परिषद के अधिष्ठाता डॉ आरएस नेताम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, एनएसएस के कैडेट सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाता और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This