Raipur Free Bus Service : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर आम नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा की गई है। नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में होने वाले इस साहित्य उत्सव के दौरान शहरवासियों के लिए निःशुल्क बस सेवा संचालित की जाएगी, ताकि लोग बिना किसी परेशानी और अतिरिक्त खर्च के उत्सव स्थल तक पहुंच सकें।
नागरिकों, छात्रों और युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
सरकार ने आम नागरिकों, साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। फ्री बस सेवा से सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोग साहित्य उत्सव में शामिल हो सकेंगे।
23 से 25 जनवरी तक चलेगी फ्री बस सर्विस
यह निःशुल्क बस सेवा 23, 24 और 25 जनवरी 2026 तक लगातार तीन दिनों तक संचालित की जाएगी। इन तीनों दिनों में बसों का संचालन पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है, विशेषकर विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह व्यवस्था काफी लाभकारी मानी जा रही है।
15 बसें, 6 प्रमुख रूट तय
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ्री सर्विस के अंतर्गत करीब 15 बसें चलाई जाएंगी। सभी बसें पुराना रायपुर से पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर तक संचालित होंगी। शहर के अधिकतर इलाकों को जोड़ने के लिए 6 प्रमुख रूट तय किए गए हैं, ताकि भीड़ के समय भी यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बसों में साहित्य उत्सव से जुड़ी विशेष ब्रांडिंग भी की गई है।
जल्द जारी होगी समय सारणी
फिलहाल बसों की विस्तृत समय सारणी जारी नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही रूट और समय से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बस सेवा को समयबद्ध, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा।
