Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायगढ़, छत्तीसगढ़ | 23 जुलाई 2025 लैलूंगा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में सोमवार रात हाथियों ने जमकर कहर बरपाया। एक मादा हाथी और उसके शावक के हमले में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गोसाईडीह में एक तीन साल के मासूम बच्चे को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद हाथियों का दल मोहनपुर पहुंचा, जहां खेत में काम कर रही एक महिला को भी पटककर मौत के घाट उतार दिया गया।
इसी गांव में हाथियों ने एक कच्चे मकान की दीवार को ढहा दिया, जिसमें दबकर एक अन्य ग्रामीण की भी मौत हो गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।