Saturday, January 17, 2026

रामनगर में 19 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वां जयंती समारोह का हुआ आयोजन।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अकलतरा/ जांजगीर सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले के बलौदा स्थित रामनगर में 19 दिसम्बर शुक्रवार को भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष कविता प्रवीण डहरीया, आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर पंचायत अध्यक्ष कविता प्रवीण डहरिया और आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए आदिवासी नेता राजेंद्र कंवर ने कहा संत गुरु घासीदास बाबा का संदेश मनखे-मनखे एक समान आज भी समाज को समानता, भाईचारे और मानवता का मार्ग दिखाता है। बाबा के विचारों को अपनाकर सत्य के मार्ग पर चलने प्रेरणा दी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष कविता प्रवीण डहरिया ने सम्बोधित करते हुए। बाबा गुरुघासीदास को नमन करते हुये सभी को जयंती समारोह की शुभकामनाएं दी। और आयोजन के लिये मुहल्ले वासियों व आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत कविता प्रवीण डहरिया, आदिवासी नेता पूर्व जिला महामंत्री राजेन्द्र कवर, पार्षद रामसिंह, भोला, दिलहरण दीवार, शिवा, सुनिता देवांगन, सुरेश सिदार, तामेश्वर, रवि बंजारे, ह्रदयलाल अनंत, धर्मेन्द्र, महेश मिरी, रघुनंदन जाटवर, शितल जाटवर, ऋषि कटवार, जय प्रकाश धिरही सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत बलौदा जन प्रतिनिधि आम जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालक महेश मिरी द्वारा किया गया।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This