Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कोरबा पुलिस ने एक अनोखी और सराहनीय पहल करते हुए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। शहर के प्रमुख चौराहे सर्वमंगला चौक पर पुलिसकर्मी हाथों में गुलाब फूल लेकर मुस्कुराते हुए दोपहिया वाहन चालकों को रोकते नजर आए। बिना हेलमेट या तीन सवारी वाले चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई और उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।
इस मौके पर पुलिस का मानवीय और सौहार्दपूर्ण चेहरा सामने आया, जिसने राहगीरों को न सिर्फ चौंकाया, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी ला दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुलिस-जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करना है।
इसके बाद सर्वमंगला पुलिस थाने के समस्त स्टाफ ने प्रशांति वृद्ध आश्रम जाकर वहां बुजुर्गों से राखी बंधवाई और उनके साथ मिलकर भोजन भी ग्रहण किया। इस भावनात्मक पहल से पुलिस और समाज के बीच मानवीय संबंधों की एक नई मिसाल पेश की गई।
प्रदेशभर में कोरबा पुलिस की इस अनूठी पहल की सराहना हो रही है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर पुलिस का यह मानवीय रूप निश्चित ही लोगों के दिलों को छू गया और ट्रैफिक नियमों के पालन की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी दे गया।