Getting your Trinity Audio player ready...
|
मोतीलाल नेहरु के युवा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पटवा को मिल रहा वार्ड वासियों का अपार जनसमर्थन, आपको बता दें मोतीलाल नेहरु वार्ड अनारक्षित वार्ड है। जिसमें भाजपा से आलोक अवस्थी व कांग्रेस से राजेन्द्र पटवा चुनावी मैदान मे अपनी किस्मत आजमा रहे है।यहां मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के मध्य है ।
बता दें यह वार्ड हमेशा से ही भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है , पिछले 10 वर्षो से यहां लोग मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली पानी साफ सफाई धूल से परेशान है महिनों महिनों तक सफाई नही होती । और इस बार परिवर्तन चाहते है। , वार्ड वासियों ने बताया पिछले 10 वर्षो से यहां भाजपा के पार्षद है लेकिन वे वार्ड की समस्याओं को लेकर हमेशा उदासीन रहते है। जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ता है इसलिए इस बार परिवर्तन करेंगे । वार्ड के निवासी गौतम चंद जैन ने बताया कि नालियों की सफाई महीनों तक नहीं होती ,शहर के मध्य वार्ड होने के बावजूद भी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि वार्ड में समस्याओं का अंबार है। उन्होंने वार्ड मेंबर चुनने पर कहा कि वार्ड पार्षद वार्ड की समस्याओं को लेकर लड़ा जाता है । . चुनाव मे पार्टी प्रत्याशी व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। पार्षद उसे चुनना चाहिए जो आपको सहज और सरल उपलब्ध हो जो समस्याओं को समझे और उसका निराकरण करें ।