|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
खुशियाँ बांटने से ही बढ़ती हैं! ‘पहल जागरूकता अभियान’ के तहत पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ने चौकी खुड़िया के अंतर्गत वनांचल ग्राम बहाउड़ पहुंचकर एक अनोखी दिवाली मनाई।
लगभग 88 बैगा परिवारों और उनके 260 बच्चों के चेहरों पर दीपावली और गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य में मिठाई, चॉकलेट और पटाखे बांटकर जो मुस्कान आई, वही हमारी सच्ची दिवाली है। इन दूरस्थ इलाकों में पुलिस और जनता के बीच विश्वास का पुल बनाना ही हमारा संकल्प है।
पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ने कहा:
> “पुलिस केवल अपराधियों से निपटने वाली संस्था नहीं है, बल्कि समाज का वह अंग है जो हर नागरिक की खुशी, सुरक्षा और सम्मान का रक्षक है। हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग तक यह संदेश पहुँचे कि पुलिस आपकी अपनी है।”
>
इस अवसर पर शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्ति पर भी संवाद किया गया। ग्रामीणों ने पुलिस की इस आत्मीयता को खूब सराहा।
आइए, ज्ञान और उम्मीद के इस पर्व पर समाज के हर वर्ग के साथ खुशियाँ साझा करें।
#पहलजागरूकताअभियान #मुंगेलीपुलिस #दीपावली2025 #मानवताकीदीवाली #MungeliPolice #BaigaTribe #ChhattisgarhPolice #KhushiyonKiDiwali #Mungeli #पुलिसआपकीअपनी

