मुंगेली। जिले में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “पहल” अभियान ने 40,000 से अधिक विद्यार्थियों के मन में सुरक्षा और आत्मविश्वास की नई भावना भर दी। जिले के 130 शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
अभियान का उद्देश्य बच्चों को अपराध और कुरीतियों से बचाना और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों की समस्याएं सुनी और समाधान किया। जिले के थानों में स्थापित “पहल विंडो” के माध्यम से बच्चे अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं।
