Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन दिनांक 22 जून 2025 को चांपा नगर के भोजपुर चौक स्थित जिला कार्यालय “कामरेड मुकेश वोहरा भवन” में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह सम्मेलन राज्य परिवेक्षक कामरेड डॉ. सोमदास गोस्वामी और कामरेड निसार अली की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं किसान सभा रायपुर के राष्ट्रीय कलाकार कामरेड निसार अली और कामरेड देव नारायण साहू के नाचा-गम्मत एवं जनगीत की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए भोजपुर मोहल्ले में रैली निकालकर नुक्कड़ सभाएं कीं और पार्टी कार्यालय लौटकर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण डॉ. सोमदास गोस्वामी द्वारा किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ कामरेड संतुदास महंत, जिला सचिव कामरेड सत्य नारायण कमलेश, नगर सचिव कामरेड मुकेश वोहरा, अकलतरा ब्रांच सचिव कामरेड चंद्रप्रकाश लावानिया और किसान नेता कामरेड केराराम मन्नेवार शामिल थे।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पार्टी कार्यकर्ताओं को लाल सांफा (गमछा) पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से कामरेड परवीन वोहरा, कामरेड रुथतरन्नुम कमलेश, कामरेड हीराकुंवर राज, अकांक्षा मन्नेवार, कामरेड गोमती गोड़, शांति गोड़, बुधियारिन गोड़, नीरा बाई, गीता बाई गोड़, सम्मेलाल गोड़, कृष्णा गोड़, कन्हैया सिंह गोड़ और मंगलू गोड़ शामिल हैं।