Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 16 अक्टूबर 2025/ बस्तर जिले के उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु रेम्प योजना के अंतर्गत ‘बैंकर्स इन्वेस्टर मीट’ समन्वय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय प्रेरणा हॉल जगदलपुर में किया गया। बैठक में विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी गई। नए उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा कर उनको सही मार्गदर्शन दिया गया। उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया, वहीं बैंकर्स द्वारा दस्तावेज सही एवं पूर्ण रहने पर ऋण प्रकरण के आवेदनों के निराकरण का आश्वासन दिया गया। वर्ष 2025-26 में पीएमईजीपी अंतर्गत 38 आवेदन बैंक प्रेषित किए गए हैं। जिनमें से बैंक शाखाओं द्वारा 04 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह, पीएमएफएमई योजना में भी 13 आवेदन बैंक भेजे गए हैं, उनमें 04 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। कार्यशाला में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जीडब्ल्यू तिर्की सहित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के अधिकारी, संचालक आरसेटी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी और उद्योग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजित सुंदर बिलुंग तथा बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित हुए।