Saturday, January 31, 2026

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव ने रथ परिक्रमा मार्ग में निर्माणाधीन कल्वर्ट का किया निरीक्षण, कहा रथ परिक्रमा में न हो व्यवधान रखा गया है , इसका ध्यान

Must Read

शनिवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने दंतेश्वरी मंदिर के समीप रथ परिक्रमा मार्ग पर बन रहे निर्माणाधीन कल्वर्ट का निरीक्षण किया । नगर के 4 वार्डों से आने वाले नाली के पानी को स्वाभाविक निकास प्रदान करने के लिए इस कल्वर्ट का निर्माण विधायक किरण देव की पहल से करवाया जा रहा है। चूंकि यह निर्माण ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के परिक्रमा मार्ग पर हो रहा है इसलिए इसमें किसी तरह की चूक न हो इसलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव स्वयं इसके निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
इस विषय में विधायक किरण देव ने कहा कि नगर के 4 वार्डों से नाली के माध्यम से पानी इस स्थान पर जमा होता था क्योंकि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी ।इस स्थान पर जल निकासी की व्यवस्था नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी ।जिसके बाद यहां इस कल्वर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह निर्माण रथ परिक्रमा मार्ग का हिस्सा है इसलिए यह ध्यान रखा गया कि कल्वर्ट की ऊंचाई और सड़क की ऊंचाई एक समान हो और रथ परिक्रमा में किसी तरह की बाधा न आए।

    Latest News

    BREAKING : कांगो में खौफनाक ‘खदान हादसा’ भूस्खलन से ढही कोल्टन माइन्स, 227 से ज्यादा की मौत; कीचड़ में दबे मासूम और महिलाएं

    गोमा (कांगो): अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के उत्तरी किवू प्रांत में बुधवार, 28 जनवरी 2026 को...

    More Articles Like This