Getting your Trinity Audio player ready...
|
बाकी मोगरा नगर पालिका अंतर्गत कुसमुंडा कबीर चौक के ट्रंसफार्मर पर ओवरलोडिंग की वजह से केवल मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, शॉर्ट सर्किट इतनी तेजी से हुईं और आग लग गई जिससे लोगों को इस कि घटना का अंदाजा भी नहीं हुआ, गर्मियों के समय बिजली की खपत ज्यादा होती है जिस वजह से ट्रांसफार्मर में ओवरलोड ज्यादा होने से यह समस्या होती हैं ओवरलोडिंग की वजह से शॉर्ट सर्किट और अन्य समस्याएं खड़ी हो जाती है जिससे विधुत व्यवस्था बिगाड़ जाती हैं बस इसी तरह की यह घटना हमारे कबीर चौक में घटित हुई यह घटना शाम के 4:00 बजे के लगभग बताई जा रही है शॉर्ट सर्किट होने के वजह से वार्ड 24 के मोहल्ले में लाइन काफी देर तक नहीं आने से लोगों ने क्षेत्र प्रतिनिधि राजकुमार को इसकी सूचना दी गई वहीं क्षेत्र पार्षद राजकुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत व्यवस्था को तत्काल व्यवस्थित करने की बात विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखी जिसे दूसरे दिन ही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर विद्युत लाइन की आपूर्ति को चालू किया गया, वहीं लोगों के कहे अनुसार बिजली विभाग को पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी कि ट्रांसफार्मर ओवर लोडिंग का दबाव पर है गर्मी और बरसात समय जंगली पेड़ पौधे आसपास लगे हुए जो तने वाले पौधे ट्रांसफार्मर को जकड़े हुए हैं और केवल वायर और बिजली वायर को अपनी चपेट में रखे हुए हैं जो कभी भी एक अनहोनी का रूप ले सकता है, हालांकि यह घटना शॉर्ट सर्किट ओवर लोडिंग की वजह को बताई जा रही है या घटना घटित हुई 24 घंटे से ऊपर हो चुकी है विद्युत विभाग सीएसईबी के अधिकारी को सूचना की जानकारी पार्षद से मिलने पर ट्रांसफार्मर को नया लगाने के बाद कही गई है वहीं दूसरे दिन नए ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य किया जा रहा है