Monday, December 1, 2025

बालोद में रविवार की शुरुआत हादसों से हुई चौंकाने वाली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद: जिले में रविवार की सुबह हादसों की लहर दौड़ गई। गुरुर थाना क्षेत्र के जगतरा गांव में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक का अनियंत्रित हो जाना हादसे का कारण बना। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जाते ट्रक में लगी गैस सिलेंडर के कारण ट्रक पलट गई।

इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि एक युवक को ट्रक की चपेट में आने से पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा, बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम पडकीभाट के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने से भिड़ंत होने के कारण एक और सड़कीय हादसा हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए। तीन घायल व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।

Latest News

PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा

जगदलपुर। नक्सल संगठन द्वारा हर साल मनाए जाने वाले PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह की घोषणा के बाद...

More Articles Like This