Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर। शहर में स्कूली छात्रों द्वारा बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलाने की शिकायतों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने निर्मल विद्यालय के सामने जांच अभियान चलाया।
इस दौरान 13 छात्राएं बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलाते पकड़ी गईं। पुलिस ने उनके पालकों को मौके पर बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई की और आवश्यक समझाइश दी।
पुलिस अधीक्षक ने पालकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें तथा सुरक्षित आवागमन के लिए स्कूल वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।