जगदलपुर, बस्तर (05 जनवरी 2025):बस्तर पुलिस ने एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। करकापाल निवासी डॉ. अर्चना घोष की हत्या का मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। घटनास्थल पर गहन जांच और आधुनिक तकनीकों के सहारे पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
1 जनवरी 2025 की रात, डॉ. अर्चना घोष का शव उनके घर के बेडरूम में पाया गया। मृतिका के पति, डॉ. वासुदेव राय, ने 3 जनवरी को बोधघाट थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक सबूतों के साथ 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया।
जांच में सामने आया कि मृतिका के घर पर पिछले पांच वर्षों से कार्यरत ड्राइवर रोहित कश्यप ने अपने तीन साथियों के साथ लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर उन्होंने डॉ. अर्चना की निर्मम हत्या कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी
गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- रोहित कश्यप (मुख्य आरोपी) – करकापाल स्थित मृतिका के घर का ड्राइवर
- जोसेफ कश्यप – खड़गघाट, जगदलपुर
- नीलू बघेल – डोगाघाट, जगदलपुर
- पप्पू बघेल – डोगाघाट, जगदलपुर