जगदलपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार एवं छ.ग. प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी एवं बस्तर जिला प्रभारी श्री शकील रिजवी जी के सहमति से व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के अनुशंसा पर बस्तर जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ शहर कार्यकारिणी की सूची जारी की गई, बस्तर जिला व्यापार शहर अध्यक्ष राजेंद पटवा ने प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए की श्री पटवा शहर कार्यकारिणी का जिसमे, उपाध्यक्ष- पूरन राव सोनी, नितिश शर्मा, विवेक जैन, रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष विशेष पटवा, महामंत्री, परवीन सलेजा, गोपाल लाहोटी, भरत यादव,धनश्याम ठाकुर, सचिव राजेश तिवारी, दीपक गुप्ता, प्रदीप लिखवानी, रिषभ चौधरी,सहसचिव प्रकाश सेठिया,सो मीडिया समन्वयक-मोहशिब खान,कार्यकारिणी सदस्य जय शंकर श्रीवास, संजय शर्मा, विजय हरदवानी, आनंद पति, अब्राहम बेसरा, अविनाश कश्यप, की कार्यकारणी गठित की गई अब देखना है, जो जवाब दारी कांग्रेस पार्टी ने शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटवा को सौंपी है, श्री पटवा अपनी इस नई टीम से कांग्रेस पार्टी को किस तरह मजबूती से काम करते हैं, वो आने वाला समय ही बताएगा l
Updated:
बस्तर जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ शहर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार- राजेंद पटवा
Must Read
Latest News
*जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*
कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...
