Sunday, October 19, 2025

बस्तर के वन विद्यालय में नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,कहा यह गौरव का क्षण।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित वन विद्यालय में आयोजित नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवा खानी भेंट कार्यक्रम के बाद उन्होंने संभागीय धुरवा समाज भवन और महारा समाज के भवन का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से समाज को संगठित होने में सफलता मिलेगी।

नवाख़ानी जोहार कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने प्रदेश के 32 फीस दी जनजातीय समाज के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था।आज उनके द्वारा बनाए गए राज्य छत्तीसगढ़ का 25 साल हो गया है इसलिए रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा जिसकी वह पूरे प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह वर्ष छत्तीसगढ़ निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का शताब्दी वर्ष भी है इसलिए इस वर्ष को सरकार ने अटल निमार्ण वर्ष घोषित किया गया है ।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री रहते हैं देश के आदिवासी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने अलग से आदिम जाति विकास मंत्रालय का गठन किया था। इससे पहले आदिवासी समाज के लिए कोई अलग से मंत्रालय गठन नहीं किया गया था।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के दो आदिवासी क्षेत्र सरगुजा और बस्तर के विकास के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण और बस्तर विकास प्राधिकरण का गठन किया था। जिससे कि जो कार्य सरकारी योजनाओं से नहीं हो सकते थे उन कार्यों को आदिवासी क्षेत्रों में प्राधिकरण के मदद से किया जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी आदिवासी समाज के उत्थान के लिए धरती आबा उत्कर्ष योजना चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य आदिवासियों को विकास में किसी तरह की कमी ना हो इस हेतु किया गया है।

बाइट-विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This