जगदलपुर, 18 मई 2025।बस्तर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित आस्था सभाकक्ष में सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटो-वीडियोग्राफ़र, टूर ऑपरेटर और होम स्टे संचालकों से मुलाकात की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बस्तर की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुँचाने में इन युवाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज का सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए बस्तर के पर्यटन स्थलों, खानपान, कला एवं संस्कृति को देश-विदेश में पहचान मिल रही है।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर के जनजीवन और प्राकृतिक सुंदरता को कैमरे के ज़रिए सहेजने वाले ये युवा वास्तव में बस्तर के ब्रांड एंबेसडर हैं।