Sunday, October 19, 2025

बस्तर: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 100 पेटी गोवा व्हिस्की जप्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बस्तर, थाना बड़ांजी। पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मैक्स पिकअप वाहन क्रमांक CG 17 LA 9565 से मध्य प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की की 100 पेटी जप्त की है। कुल मात्रा लगभग 900 लीटर, कीमत करीब 6.4 लाख रुपए आंकी गई है। वाहन की कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।

जानकारी के अनुसार, वाहन चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी के खिलाफ थाना बड़ांजी में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा और अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही हुई। निरीक्षक केशरी चंद साहू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टकरागुड़ा-बेलर रोड पर रेड कर शराब और वाहन जब्त किए।

टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी: सउनि पुरुषोत्तम नायडू, प्र.आर. रघुराज नाग, लाला राम ध्रुव, अशोक मांडवी, सोमेंदु चक्रवर्ती, आरक्षक सुखमन पांडेय, जगत नाग, सुबरू कश्यप, विनायक नाग।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This