महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद 1200 रुपये, 5000 रुपये का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त 80,000 रुपये की पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत 86,200 रुपये आंकी गई है।
मामला 30 अगस्त की शाम का है, जब प्रार्थी बनवारीलाल नंद हाई स्कूल बसना के पास टहलकर लौट रहे थे। इसी दौरान चार युवकों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और मारपीट कर मोबाइल फोन व नगदी लूट ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी (21), सुरज यादव (21), हरीश उर्फ सोनू ओगरे (18) और एक अपचारी बालक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। सभी को न्यायिक रिमांड पर अदालत पेश किया गया।
