Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकर्रा गांव में मंगलवार को एक आपसी विवाद ने अचानक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस हिंसक झड़प में गांव के युवक भूपेश साहू पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई और बात मारपीट तक जा पहुंची। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भूपेश साहू पर कई लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं।