Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर जयरामनगर :-ग्राम खुडूभाटा में जन्माष्टमी के अवसर पर मनोरंजन के प्रतिक का बने हरीश विश्वकर्मा और युवाओं ने बच्चों को प्रेरित करने का मिशाल पेश किया है जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को प्रेरित करने के लिए युवाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता, कविता ,कहानी ,बिस्किट दौड़, खुर्सी दौड़ ,गुब्बारा फोड़ ,और अन्य खेल शामिल है इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और गांव में हो रहे आयोजन का आनंद लिया आयोजन के समापन में सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिससे सभी बच्चों में खुशी का माहौल था कार्य को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका राहुल पाल, राहुल विश्वकर्मा और उनके सहयोगी मित्रगण मिलन विश्वकर्मा,राजा यादव ,आतिश राज ,आकाश राज, ललित पाल, रुपेश पाल, राजकमल, छोटा राहुल ,दीपक पाल, रितिक पटेल, रोहन विश्वकर्मा, वीरेंद्र, सूर्याप्रकाश,अगुन निषाद, अनीश मरावी , योगेन्द्र, तुलेश ,गंगासागर, सुरेंद्र पाल ,हेमसिंह एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा आयोजन का हर्ष उल्लास के साथ समापन किया गया…