Sunday, October 19, 2025

प्लेसमेंट कैम्प में 38 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन, निजी कंपनियों ने 230 पदों के लिए लिया साक्षात्कार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गौरेला के सहयोग से 30 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में कुल 38 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। यह कैम्प जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें दो निजी कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया चलाई।

कोरबा: कुसमुंडा क्षेत्र में मालवाहक गाड़ियों से मजदूरों की ढुलाई जारी, ठेकेदारों की लापरवाही प्रशासन के आदेशों को दे रही चुनौती

इन पदों पर हुआ प्रारंभिक चयन

  • फिटर – 3 अभ्यर्थी

  • इलेक्ट्रीशियन – 9 अभ्यर्थी

  • होटल मैनेजमेंट – 11 अभ्यर्थी

  • मोबाइल रिपेयरिंग – 8 अभ्यर्थी

  • रिलेशनशिप मैनेजर (ICICI बैंक) – 2 अभ्यर्थी

  • असिस्टेंट मैनेजर (HDFC बैंक) – 5 अभ्यर्थी

शेष पदों के लिए अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर अंतिम चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कुल 230 पदों के लिए हुई थी भर्ती

इस प्लेसमेंट कैम्प में कुल 230 रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिनमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, मोबाइल रिपेयरिंग, रिलेशनशिप मैनेजर (ICICI बैंक), बीआरओ असिस्टेंट, मैनेजर (Axis बैंक) और असिस्टेंट मैनेजर (HDFC बैंक) जैसे पद शामिल थे।

77 अभ्यर्थी हुए उपस्थित, 54 ने दिया साक्षात्कार

प्लेसमेंट कैम्प में 77 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 54 ने साक्षात्कार में भाग लिया। चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित कंपनियों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest News

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

Best Apps to Buy Gold नई दिल्ली – धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना न केवल परंपरा है, बल्कि...

More Articles Like This