Sunday, August 31, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ” गर्व से कहो, हम स्वदेशी है ” का नारा दिया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। बस्तर जिले के प्रत्येक बूथ में आज रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 125 वां संस्करण सुना। भारतीय जनता पार्टी ने बकायदा मन की बात सुनने के लिये मुख्य अतिथि एवं प्रभारी भी बनाये थे।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों में गणमान्य नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में वोकल फाॅर लोकल को बढ़ावा देने की बात कहते हुये “गर्व से कहो, हम स्वदेशी है” का नारा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी सामानों का अधिकाधिक उपयोग करने का आह्वान करते हुये कहा कि त्यौहारों में अपनों को स्वदेशी सामान उपहार में दें। आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत का स्वप्न मिलजुल कर एकजुटता से साकार करें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स का ज़िक्र किया एवं यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुटे परीक्षार्थियों के लिये प्रतिभा एप की भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गणेशोत्सव की शुभकामनायें देते हुये मन की बात में विभिन्न विषयों को देशवासियों से साझा किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के ज़रिये देशवासियों से मुख़ातिब होते हैं। भारत सशक्त हो, आत्मनिर्भर बनें, राष्ट्र के प्रति प्रत्येक देशवासी समर्पित भाव से कार्य करें, इसकी प्रेरणा प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम से मिलती है।

शहर के बलीराम कश्यप वार्ड में महापौर संजय पाण्डेय, शिवमंदिर वार्ड में निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, भैरमदेव वार्ड में पश्चिमी नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में पूर्वी नगर मण्डल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, मोतीलाल नेहरू वार्ड में सुधीर पाण्डेय, सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में योगेन्द्र पाण्डेय, अब्दुल कलाम वार्ड में श्रीनिवास मिश्रा सहित भाजपा के सभी बडे़ नेता व पदाधिकारियों ने अलग अलग बूथों में सामूहिक रूप से मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। जिसमें आनंद मोहन मिश्रा,रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, आर्येन्द्र आर्य, मनोहर तिवारी, आलोक अवस्थी, सुरेश गुप्ता, संजय चंद्राकर, अतुल सिम्हा, शशिनाथ पाठक, योगेश शुक्ला, सुधा मिश्रा,दशरथ गुप्ता,बृजेश सिंह भदौरिया, ब्रिजेश शर्मा, विक्रम सिंह यादव, रमन चौहान, विनय राजू, दिनेश पाणिग्रही, अविनाश सिंह, सूर्य भूषण सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
____________

Latest News

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

कोरबा। हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति में अब कोरबा के मरीजों को दूर बड़े शहरों तक भागने की जरूरत...

More Articles Like This