पैगंबर मोहम्मद की बेअदबी के आरोपी को सजा-ए-मौत, पहले पुलिस ने भीड़ से बचाया, फिर अधिकारी ने ही मारी गोली

Must Read

पाकिस्तान में ईशनिंदा (पैगंबर मुहम्मद की निंदा) के एक आरोपी को पुलिस ने ही जेल में गोली मार दी। ईशनिंदा के आरोप में भीड़ उस शख्स को पीट-पीटकर मार डालना चाह रही थी, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया था। आरोपी को पुलिस खरोटाबादा पुलिस स्टेशन ले गई थी। उसे क्वेटा में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद जेल में उसका रिश्तेदार बनकर मिलने आया पुलिस अधिकारी ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला मामला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का है।क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलूच ने बताया कि ईशनिंदा के आरोपी को जेल में गोली मारने वाले पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। ईशनिंदा के इस आरोपी को पुलिस ने वेस्टर्न बाईपास इलाके से कस्टडी में लिया था।

उस दौरान तहरीक-ए-लब्बैक और अन्य कट्टरपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईशनिंदा के आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन किया था और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया था। ईशनिंदा के इस आरोपी के खिलाफ कई इलाकों में रैलियां भी निकाली गई।बताया जा रहा है कि ईशनिंदा के इस आरोपी की जान लेने पर कट्टरपंथी तुला थे। प्रदर्शनकारियों ने खारोटाबाद पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड भी फेंके थे, लेकिन यह बाहर ही फट गया था। अधिक सुरक्षा के लिए आरोपी को खारोटबाद से क्वेटा ले जाया गया था। एएसपी ने बताया कि ईशनिंदा का आरोपी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करता था, उसकी कई कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल थी, जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा था।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This