Sunday, October 19, 2025

पुलिस लाईन सूरजपुर में हुआ जनरल परेड, होमगार्ड के जवान/फायर फाइटर्स के द्वारा आग, पानी व प्राकृतिक आपदा में रेस्क्यू का दिया डेमो, डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने टीम को किया पुरस्कृत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। अनुशासन, कार्यक्षमता वृद्धि, शारीरिक एवं मानसिक फिटनेश को लेकर जिले में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन हुआ जिसमें डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात् होमगार्ड के जवान/फायर फाइटर्स के द्वारा आग लगने, पानी में डुबने और प्राकृतिक आपदा के दौरान मुसीबत में फंसे व्यक्ति की किस प्रकार रेस्क्यू कर जान बचाई जाती है उसका शानदार डेमो दिया। आमजनों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षित इन जवानों के जज्बे और लगन को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत किया है।
शुक्रवार, 16 मई 2025 को पुलिस लाईन पर्री में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारी व जवानों के टर्नआउट का निरीक्षण कर उत्कृष्ट वेशभूषा वाले 48 जवानों को ईनाम दिए, जबकि लापरवाही पर बरतने वालों को सजा दी। इस दौरान राजपत्रित अधिकारियों से परेड के कमाण्ड दिलवाए। परेड करना एवं कराना सभी का आना चाहिए इसी क्रम में डीआईजी व एसएसपी श्री ठाकुर ने जवानों को परेड कराने के लिए प्रोत्साहित किया जिस पर महिला प्रधान आरक्षक व महिला आरक्षक के द्वारा रूचि लेते हुए प्लाटून को परेड़ कमाण्ड देकर परेड कराया। परेड पश्चात् उन्होंने जवानों की समस्याओं को बड़े आत्मीयता से सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने 04 ओआर के प्रकरण का निकाल किया।

वाहनों में बलवा ड्रिल नहीं होने पर बरती गई सख्ती।
परेड़ के उपरान्त डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने शासकीय वाहनों का जायजा लिया और आकस्मिक स्थिति में निपटने के लिए बहुउपयोगी बलवा ड्रिल सामग्री का वाहनों में उपलब्ध को देखा और जिन वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही बरतते हुए बलवा ड्रिल सामग्री वाहनों में नहीं रखी उन्हें सजा दी और उक्त सामग्री अनिवार्य रूप से वाहनों में रखने के सख्त निर्देश दिए।

आग लगने, घटना और आपदा से बचाव का हुआ डेमो।
शुक्रवार को जनरल परेड़ के उपरान्त होमगार्ड/फायर फाइटर्स के जवानों के द्वारा आग लगने, पानी में डुबने और प्राकृतिक आपदा के दौरान मुसीबत में फंसे व्यक्ति के रेस्क्यू करने का डेमो दिया। इस डेमो का उद्देश्य आग की स्थिति में प्रतिक्रिया करने और आग को नियंत्रित करने के तरीके सिखाना था। डेमो में आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर और फायर हाइड्रेंट व फायर टेंडर का उपयोग शामिल था।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि इस ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की दक्षता को मजबूत करना था, प्रशिक्षण के माध्यम से आग, पानी में डुबने की स्थिति में अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया कर मुसीबत में फंसे व्यक्ति की जान बचाई जा सकेगी।
जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता ने आग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समूह के साथ मिलकर काम करने को उपयोगी बताया। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, अनूप एक्का, रितेश चौधरी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस के अधिकारी व जवान, फायर स्टेशन के सभी जवान व डीडीआरएफ के जवान सम्मिलित हुए

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This