बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आएएसपी महेश्वर नाग एवं सीएसपी सुमित कुमार धोत्रे के मौजूदगी में मीडिया।के सामने बस्तर पुलिस के वर्ष 2025 के कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में साइबर ठगी , चोरी नकबजनी के प्रकरणों में पिछले वर्ष की तुलना में आंशिक रूप से सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया वर्ष 2025 में जिला बस्तर में फाईनेंशियल आई.टी. एक्ट एवं अन्य आई.टी. एक्ट के 15 प्रकरण दर्ज किये गये अलग-अलग राज्यो से 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।फाईनेंशियल फ्रॉड के प्रकरणो में 80,64,755/- रूपये को साइबर ठगो के खातो में जाने से रोका गया एवं विभिन्न खातो में होल्ड किया।
वर्ष 2025 में गुम मोबाईल की शिकायतों में 377 मोबाईलों को रिकवर कर बस्तर पुलिस द्वारा प्रार्थियों को सुपूर्द किया गया।
इसके अवैध नशे के विरुद्ध बस्तर पुलिस ने NDPS के 86 मामलों में कुल 130 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनमें 123 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल है। वर्ष 2025 में कुल 1091.366 कि.ग्रा. गांजा एवं गांजा का तेल हसिस (चरस) 20. 432 कि.ग्रा., डोडा चुरा 47.385 कि.ग्रा., कैप्सुल 2015 नग, टेबलेट 6108 नग, सीरप 66 नग जब्त किया जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,48,77,641.20/- है ।
जिले में अन्य अपराधों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 आंशिक रूप से बेहतर रहा ।
उन्होंने यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर वर्ष 2025 को तुलनात्मक रूप से आंशिक सफल बताया उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं ने होने वाली मौतों में आंशिक कमी दर्ज की गई है जिसे और बेहतर किया जा सकता था।
