Thursday, December 4, 2025

नागपुर के समाजसेवी यूसुफ़ उन्नाबी ख़ान को मिला ‘महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2025’

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पिंपरी-चिंचवड़, पुणे |अखिल भारतीय सम्मान महासम्मेलन द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में नागपुर के प्रख्यात समाजसेवी एवं ऐज़ल फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक यूसुफ़ उन्नाबी ख़ान को “महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

यूसुफ़ ख़ान की संस्था ऐज़ल फाउंडेशन बीते कई वर्षों से समाज के वंचित वर्गों के बीच सेवा भाव से कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ कराना और शिक्षा व स्वावलंबन को प्रोत्साहित करना है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद श्री ख़ान ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि समाज और मानवता की सेवा के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी को और अधिक बढ़ाता है। यह मेरी नहीं, हम सबकी सफलता है – मेरा परिवार, मेरी टीम, और वे अनगिनत खामोश दुआएं जो हर क़दम पर मेरा हौसला बनीं।”

यह पुरस्कार न केवल उनके कार्यों की सार्वजनिक स्वीकृति है, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में चल रहे उनके मिशन को और अधिक प्रेरणा तथा नई ऊर्जा प्रदान करता है।

क्या आप इस खबर के लिए एक आकर्षक शीर्षक और उपशीर्षक भी चाहते हैं?

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This