Getting your Trinity Audio player ready...
|
साहू मित्र मंडल कुसमुंडा के तत्वाधान में सामुदायिक मनोरंजन केंद्र आदर्श नगर कुसमुंडा में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा विशिष्ट अतिथि की गरिमामय उपस्थिति और जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री गिरजा साहू के अध्यक्षता में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम साहू समाज के आराध्य देवी माता के कर्मा एवं भारत माता तैलीय चित्र पर माल्यअर्पण करते हुए पूजा अर्चना एवं आरती की गई तत्पश्चात श्री योगेश साहू ,श्रवण साहू,एवं सचिव रामशरण साहू द्वारा संगीत मय भजन की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का मुख्य द्वार पर साहू मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अन्नू लाल साहू,सचिव श्री रामशरण साहू, उपाध्यक्ष श्री मुकेश साहू,कोषाध्यक्ष श्री छगन साहू और समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी साहू ,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मति देवकी साहू ,वार्ड पार्षद श्री मति आशा साहू श्री मति सावित्री साहू,श्री दमन साहू श्री देव साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए रंगोली एवं बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती अनिता साहू एवं श्रीमती पुष्पलता एवं साथी द्वारा मनमोहक राउत नाचा ,सुआ नृत्य , रॉस नृत्य की स्तुति से लोग झूम उठे इसी तरह बच्चों द्वारा अलग अलग फिल्मी और शास्तिय गानों पर सुंदर नृत्य को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई।इस अवसर पर साहू समाज के सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिकों श्री भूपेंद्र कुमार साहू ,श्री फ़िरत राम साहू ,श्री पूना राम साहू जी को सह दंपति मंच पर सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री गिरजा साहू ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सामाजिक कार्य पर समर्पित भाव से कार्य करने के साथ संगठित रहने पर जोर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी कुमारी झा ने खुद को समाज के लिए कार्य करते रहने की कर्तव्यनिष्ठा पर बल देते हुए बहुत ही सरल सहज भाव से कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए साहू समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा साहू मित्र मंडल की ओर से भवन की मांग को अवश्य पूरा करने का आश्वासन दिया।
तीज महोत्सव कार्यक्रम में मंच पर सभी अतिथियों को साहू मित्र मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री श्रवण साहू, देवेश साहू,राजू साहू ,बलराम साहू,शंभू शंकर साहू ,हरिशंकर साहू,कुलदीप साहू लक्ष्मीनारायण साहू ,कृष्ण कुमार साहू,रामानंद साहू,एवं मातृ शक्तियों में
श्रीमती लक्ष्मी ,श्रीमती अनिता ,श्रीमती मालती श्रीमती फिरबाई ,श्रीमती कुसुम ,श्रीमती सावित्री साहू,श्रीमती पुष्पलता साहू श्रीमती शिकुमारी ,श्रीमती स्नेहलता,श्रीमती पिंकी,श्रीमती लता,श्री मति रूपा साहू ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्र का संचालन सचिव श्री रामशरण साहू,एवं सांस्कृतिक सचिव दिवस ने किया का
कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए अतिथियों और समाज के सदस्यों आभार प्रदर्शन से कुसमुंडा साहू मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अन्नू लाल साहू ने किया।