कोरबा। भाजपा मण्डल बांकी मोंगरा के पार्षद प्रत्याशी अभिलाष यादव ने एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र और निजी कंपनी PNC Infratech Ltd. को पत्र लिखकर धरमपुर, विश्रामपुर और गेवा बस्ती के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है।

पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर दो दिनों के भीतर रोजगार के अवसर नहीं दिए गए, तो ग्रामवासी और अभिलाष यादव कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं। पत्र में कहा गया कि प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, अन्यथा कंपनी के कार्य को बाधित करने की जिम्मेदारी SECL और PNC Infratech प्रबंधन की होगी।
