Sunday, October 19, 2025

देखरेख के अभाव में महात्मा गांधी बाल उद्यान की हालात जर्जर, असमाजिक तत्वों का बना अड्डा…..

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा :- आदर्श नगर कुसमुंडा में कालोनी वासियों के मनोरंजन और टहलने के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा महात्मा गांधी बाल उद्यान का निर्माण किया गया है जो इन दिनों अपनी बदहाली पर रो रहा है चारों तरफ बरसाती झाड़ियों ने कब्जा कर रखा है झूला, लगे व्याम के समान देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहें हैं! उद्यान की बदहाली के कारण लोगों ने जाना छोड़ दिया है!

 

 

असामाजिक तत्वों का उद्यान बना अड्डा….

 

 

महात्मा गांधी बाल उद्यान की बदहाली के कारण लोगों ने आना बंद कर दिया है जिसके कारण असमाजिक तत्व के लोगों का उद्यान में आना जाना लगा रहता है साथ ही सुबह शाम शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है उद्यान में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है और रात में अंधेरा भी रहता है जिसका भरपूर फायदा असमाजिक तत्व के लोग उठा रहे हैं।

 

 

 

बांकीमोगरा नगर पालिका परिषद् वार्ड नं. 20 के पार्षद नवीन कुमार कुकरेजा ने अपने क्षेत्र के महात्मा गांधी बाल उद्यान की मरम्मत और देखरेख करने तथा अन्य विकास कार्यों के लिए महाप्रबंधक कुसमुंडा को ज्ञापन सौंपा है!

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This