कोरबा. कोरबा शहर में इन दिनों यातायात नियमों को लेकर एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के बजाय, उन्हें गुलाब भेंट कर जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया है.
गुलाब भेंट कर, नियमों के लिए कर रहे प्रोत्साहित
सड़क पर नियम तोड़ते हुए पकड़े गए लोगों को आमतौर पर पुलिस की कड़ी नज़र और चालान का डर रहता है, लेकिन कोरबा में पुलिसकर्मी ने नया रास्ता अपनाया है. हाथों में गुलाब लिए खड़े विभव तिवारी लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें गुलाब भेंट कर प्रोत्साहित कर रहे हैं.
गुलाब से बदला जागरूकता का तरीका
पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट व तीन सवारी चलने वालों को गुलाब भेंट किया. इस दौरान उन्हें नियमों की अनदेखी नहीं करने की समझाईश दी गई. पुलिस का मानना है कि डर से ज्यादा प्रेम और सौहार्द का असर होता है. गुलाब भेंट करके पुलिस लोगों के दिलों में जागरूकता का बीज बोने का प्रयास कर रही है.