Tuesday, December 2, 2025

दांत से काटा पिता का कान, कटकर झूलने लगा आधा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़ में 200 रुपये नहीं देने पर बेटे ने अपने ही पिता के कान को दांतों से काट लिया। साथ ही, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देने लगा। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया नगर सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास रहने वाला जगदीश गोरख (56 साल) ऑटो चलाता है। शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह बाजार से घर पहुंचा। तभी उसका सबसे छोटा बेटा श्याम गोरख किसी काम से 200 रुपये मांगने लगा। तब जगदीश ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं है।

ऐसे में श्याम गोरख रुपसे नहीं देने पर अपने पिता को गाली-गलौज करते हुए दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद श्याम फिर से वापस आया और रुपये नहीं देने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसों से अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा।

Latest News

ईडी की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जिला कांग्रेस ने ईडी का फूंका पुतला

गौरेला पेंड्रा मरवाही --छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कथित...

More Articles Like This