Wednesday, September 3, 2025

थाना हसौद में शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती – हसौद:आगामी गणेश विसर्जन एवं मिलाद-उन-नबी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को, जिला सक्ती के हसौद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी हसौद नरेंद्र यादव द्वारा की गई।

इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि, डीजे संचालक, गणेश समिति के सदस्यगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ मनाएं तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचना चाहिए और विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क किया जाए।

बैठक में विधिक साक्षरता अभियान के अंतर्गत श्रीमती शांति कुर्रे द्वारा उपस्थितजनों को कानून संबंधी आवश्यक जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक आयोजनों, डीजे संचालन एवं जुलूसों के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना आवश्यक है, ताकि कोई विधिक बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य हसौद विजय केशी उमाशंकर बर्मन सरपंच गुड़रुकला दीपक मधुकर सरपंच प्रतिनिधि धमनी वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक कुरैशी रवि कुमार खटर्जी प्रेम दास महंत चंद्रशेखर निराला नीरज महंत विवेक बघेल ब्रिज राम पटेल चेतन प्रसाद साहू शिवम जायसवाल हरनारायण साहू चंद्रहास निराला अमरपाल खटर्जी राजू साहू धरमलाल चंद्रा सूरज केवट पुष्पेंद्र साहू राजू केवट सहित गढ़मान्य नागरिक उपस्थित रहे

Latest News

कोरबा में खेत से मिला 65 वर्षीय महिला का शव, गांव में फैली दहशत

कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम झोरकी पारा पंचायत बतरा से सोमवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के...

More Articles Like This