Friday, March 21, 2025

थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार 2 स्थाई वारंटी पकड़े

Must Read
सूरजपुर। अपराधों की रोकथाम के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पूर्व में थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि स्थाई वारंट तामीली में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वारंटी वर्तमान में कहां उसकी जानकारी निकाले, अब तक स्थाई वारंट की तामीली क्यों नहीं की गई उसकी अद्यतन स्थिति से बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तामीली में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्थाई वारंट तामीली के लिए थाना-चौकी प्रभारी स्वयं भी जाए, पुलिस अधिकारी व जवानों को तामीली के लिए भेजने से पहले उन्हें ब्रीफ करें और उन्हें हिदायत दें कि अपने पूर्ण अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वारंट को तामील करें।
निर्देश के परिपालन में थाना रामानुजनगर पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की धाराओं में फरार स्थाई वारंटी हरिचरन अगरिया निवासी ग्राम परशुरामपुर एवं बलराम यादव ग्राम मदनेश्वरपुर को दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
Latest News

21 March Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें आपकी राशि में क्या है खास …

21 मार्च: नया दिन नई उम्मीदें लेकर आता है। ग्रहों की चाल हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव डालती है।...

More Articles Like This