Saturday, January 17, 2026

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली परेड की सलामी, साफ वर्दी पहनने दिया निर्देश, कहा-अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने परेड है अत्यन्त आवश्यक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को आयोजित जनरल परेड में पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से परेड़ करवाई गई। अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया तो वहीं खराब टर्न आउट पर सजा दी।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल को जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान होती है। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने टर्नआउट मेंटेन रखने और सभी पुलिसकर्मी को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दीं पहनने के निर्देश दिए। परेड़ के उपरान्त जवानों के व्यक्तिगत् एवं विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This