Tuesday, April 29, 2025

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर अनुभाग स्तर पर सीएसपी व एसडीओपी ने विवेचकों को दी नवीन कानूनों का विशेष प्रशिक्षण

Must Read

सूरजपुर। नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर जिले की पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है और नए कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है किन्तु कुछ मामलों में व्यावहारिक कठिनाइयां को देखते हुए विवेचकों (आईओ) को नवीन कानूनों का प्रशिक्षण दिए के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को दिए है। जिसके परिपालन में नवीन तीन कानूनों का प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर सीएसपी व एसडीओपी के द्वारा दी गई।
सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के द्वारा थाना ओड़गी भवन, सीएसपी एस.एस.पैंकरा ने थाना सूरजपुर, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा ने थाना जयनगर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी ने थाना प्रेमनगर, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके ने थाना प्रतापपुर व व डीएसपी रितेश चौधरी ने थाना भटगांव में अपने अनुभाग के थाना-चौकी प्रभारी एवं सभी विवेचकों को नवीन कानूनों के संबंध में कैप्सूल कोर्स आयोजित कर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), बीएनएनएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) एवं बीएसए (भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रावधानों की सविस्तार जानकारी देते हुए डिजिटल एविडेंस कलेक्शन की प्रक्रियाओं को सरल ढंग से समझाया गया।
इस दौरान पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने प्रशिक्षण में विवेचकों को केस की विवेचना के दौरान होने वाली छोटी त्रुटियों से बचने, साक्ष्य संकलन की सावधानियों, फोटोग्राफी-विडियोग्राफी की उपयोगिता एवं पीड़ितों तथा गवाहों के साथ संपर्क बनाए रखने, पीड़ित को कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। विवेचकों को बताया गया कि कानून एवं प्रकियाओं की सटीक जानकारी होने से अपराध की विवेचना उत्कृष्ट होगी और माननीय न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ेगा।

Latest News

भाजपा का जनजागरण अभियान तेज, वक्फ बिल को लेकर अल्पसंख्यकों से संवाद का प्लान

रायपुर. वक्फ संशोधन बिल को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा जनजागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण...

More Articles Like This