Sunday, October 19, 2025

टाऊन हॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का प्रथम सम्मिलन का आयोजन में नवनिर्वाचन पदाधिकारियों ने शपथ ली और पदभार ग्रहण किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्ष का प्रथम सम्मिलन नगर की टाऊन हॉल में आयोजित किया गया ।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप और जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के अंदरूनी गांव तक पहुंचाने की बात कही।उन्होंने कहा कि वह दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई हैं,पहले पांच वर्ष कांग्रेस का शासन था ,चूंकि अब देश प्रदेश और जिले में भी बीजेपी की सरकार है तो जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव गांव तक पानी पहुंचाने की है।
इंद्रावती जोरानाला विवाद पर उन्होंने कहा कि बस्तर के हिस्से के पानी को मांग को लेकर वह शासन को पत्र लिखकर अवगत कराएंगी।इस दौरान सभी जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This