Saturday, March 29, 2025

झटका मशीन, टूल्लू पम्प चोरी के मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद

Must Read
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे।
ग्राम कालीपुर निवासी तुलेश्वर प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक माह पूर्व अपने घर के बाड़ी में गेहॅू के फसल की सुरक्षा हेतु झटका मशीन तथा फसल में पानी पटाने के लिए टूल्लू पम्प और तार कीमत 15 हजार रूपये का लगाया था जिसे दिनांक 16/03/25 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर चोरी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना रामानुजनगर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच संदेही नानसाय पिता शिवराज प्रजापति उम्र 36 वर्ष एवं यसवंत उर्फ भारत प्रजापति पिता बाबाराम उम्र 29 वर्ष निवासी कालीपुर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक अनिल कुजूर, आरक्षक देवान सिंह, रूपदेव सिंह, सैनिक देवचंद, पंकज व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।
Latest News

कोयला घोटाले में कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का नाम, रानू साहू के पति की भी भूमिका संदिग्ध

रायपुर। कोयला घोटाले में कांग्रेस नेता : पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के चर्चित कोयला घोटाले का दायरा...

More Articles Like This