|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा जिला के वन परिक्षेत्र करतला अंतर्गत दिनांक 14/11/2025 शाम को ग्राम पंचायत जोगीपाली के रहने वाले अंकुश पटेल अपने निजी जमीन में लगे सूखे पेड़ को काटकर जलाने के लिए ट्रैक्टर घर ला रहा था जिसकी जानकारी गाँव के लोगों को पहले से थी और आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए कुछ लोगों द्वारा बिट गार्ड गाजाधर राठिया और वनपाल चमरू कंवर को कॉल करके सूचना दिया गया की ग्राम पंचायत जोगीपाली में जंगल से काटकर अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है!
सूचना मिलने पर गजाधर राठिया और चमरू कंवर ने जोगीपाली जंगल के पास ट्रैक्टर को रोक लिया जो दारू के नशे में धूत थे रेंजर गजाधर राठिया ने ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई रिश्वत नहीं देने से मना करने पर नशे में धुत गजाधर राठिया ने गाली गलौज में उतर आया और मां बहन की गाली देने लगा अंकुश पटेल ने मां बहन की गाली देने से मना किया गया और नहीं मानने पर उसने भी गजाधर राठिया को गाली दिया तो उसने अंकुश पटेल को एक थप्पड़ मार दिया फिर अंकुश पटेल ने फोन करके यह सूचना अपने परिवार को दिया कि वन विभाग वाले हमारे ट्रैक्टर को जबर जस्ती रोक कर रिश्वत की मांग कर रहे और रिश्वत देने से मना किया तो गाली गलौज मार पीट कर रहे हैं फिर उसके घर वाले आए और झगड़े को शांत कराने लगे तभी गजाधर राठिया ने मनाराम पटेल के साथ मारपीट करने लगा और मारकर उसके चेहरे को लहू लुहान कर दिया
फैसला करने के लिए लोग गजाधर राठिया को गांव लेकर गए और एक महिला ने गजाधर राठिया से माफी मांगते हुए बोला लकड़ी जलाने के लिए है साहब छोड़ दो करके कहने लगी तो गाजाधर राठिया ने फिर वहाँ पर भी एक लाख रुपए रिश्वत की मांग करने लगा नहीं तो सभी को अंदर करवा दूंगा करके धमकी देने लगा लोगों ने बहुत समझाया पर गजाधर राठिया ने नहीं माना और नशे में धूत गाजाधर राठिया ने महिला को अपने हाथों महिला को धक्का दे दिया और महिला लड़खड़ा कर वहीं पर गिर गई फिर महिला साथ बदतमीजी से बात करने लगा और गाली गलौज और मां बहन की गाली देने लगा फिर गांव वाले इस दूर व्यवहार को देख और मानाराम पटेल को लहू लुहान देख आक्रोशित हो गये और गजाधर राठिया द्वारा रिश्वत की मांग और महिला साथ गलत व्यवहार बदमीजी से बातचित गाली गलौज को सहन नहीं कर पाए और गजाधर राठिया और लोगों के कहासुनी हो गया और दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया फिर गजाधर राठिया को समझा कर वहां से भेज दिया गया!
गजाधर राठिया रिश्वत की मांग और महिला से गलत व्यवहार और गाली गलौज देने के जुर्म में उसके नाम पर अपराध दर्ज हो सकता था और सस्पेंड भी किया जा सकता था पर उसने अपनी नौकरी बचाने के लिए झूठी मनगढ़ंत कहानी रची और अपनी साथीयों के साथ मिलकर एक ही परिवार के 10 लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाया गया जिसमें से कुछ लोग झगड़े में शामिल थे ही नहीं जो गांव में भी नहीं थे जो झगड़े को शांत कराने में लगे थे उन लोगों का भी FIR लिखवाया गया उसके अगले दिन गांव वाले को सूचना मिली कि उनके खिलाफ थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज हुई है जिसकी शिकायत लेकर मना राम पटेल अंकुश पटेल और और अन्य साथी के साथ सभी लोग करतला थाना पहुंचे तो उन सभी लोगों को घंटों तक रोककर रखा गया और पहले वन विभाग के लोगों को आने दो फिर रिपोर्ट लिखेंगे करके उनको वहीं रोक दिया गया फिर पहले वन विभाग के लोगों की रिपोर्ट को लिखा गया पर मानाराम पटेल और अन्य साथी का रिपोर्ट नहीं लिखा गया उन लोगों को अगले दिन आना करके वहां से भगा दिया गया फिर दूसरे दिन भी गए उस दिन भी घंटों बिठाया लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखा और वहां से उन लोगों को दोबारा भगा दिया और बोले कॉल करके आपको बुलाया जाएगा करके उसके बाद न तो कॉल आया न ही कुछ सूचना दिया गया उसके बाद मानाराम पटेल अंकुश पटेल और अन्य लोग के साथ कोरबा कलेक्टर ऑफिस पहुंचे तो कलेक्टर साहब SP ऑफिस जाओ बोले और सभी लोग SP ऑफिस पहुंचे पर SP साहब ऑफिस में नहीं थे फिर शिकायत पत्र लिखकर जमा कर दिया गया !
लेकिन अभी तक कारवाही शुरू नहीं हुआ ऐसे में गरीब लोग न्याय के लिए कहा जाएंगे जो कानून के रखवाले है ओ उन लोगों को तारीख पे तारीख दे रहे है रिपोर्ट नहीं लिख रहे हैं ऐसे में लोगों का तो कानून के ऊपर से तो भरोसा उठ जाएगा
गजाधर राठिया के कार्यशैली से आस पास के गांव चोरभट्ठी, चारमार ,मदवानी, नोनदरहा, जोगीपाली के लोग काफी परेशान है और गजाधर राठिया अपने कार्य क्षेत्र के बाहर भी जाकर पैसा की मांग करता है रायगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम धसकामुड़ा है जो कोरबा जिला में नहीं आता वहां पर भी जाकर अपनी धौंस दिखाते हुए लोगों से पैसा का मांग करता है!
करतला क्षेत्र के आस पास के सभी गांव के लोगों से पूछने से जानकारी मिली की गजाधर राठिया के कार्यशैली और उसके व्यवहार से आस पास के लोग काफी परेशान हैं ऐसे वन कर्मी के विरुद्ध शासन प्रशासन को सख्त कार्यवाही करना चाहिए!

