Getting your Trinity Audio player ready...
|
मरकजी गौसिया कमेटी शहर नागपुर की जानिब से जश्ने ए सरकार सय्यदना गौस ए आजम रजीअन मौला के मौके पर बाबा मंसूर चौक गांजाखेत से एक शानदार जुलूस निकाला गया ।
जिसकी कयादत जानशीन ए सरकार ए कालपी सैयद ग़यासुद्दीन अहमद कादरी तिरमीजी साहब और सदारत सैयद मोहम्मद फैजुल्ला हुसैनी नोमानी मियां साहब क़िब्ला ने फरमाई
जुलूस का आगाज परचम कुशाई से किया गया जिसमें मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज़ रजवी , उपाध्यक्ष रुस्तम रजा , ट्रेजरर अ. अजीज ख्वाजा मुहम्मद आसिफ अच्छू भाई , कलीम अशरफ, जैनुल आबेदीन ,अफजल शाह, शरीक जमाल , मंजूर अहमद ,रियाज बक्श , हाजी फिरोज , शहजाद नगीना , शाहिद , नूर अलम , मौलाना अंसार हाजी बब्बू, इकराम अंसारी , नईमुल्लाह , आमिर रजा , इंजमाम आदि प्रयासरत थे।
जुलूस का स्वागत शहर में जगह जगह किया गया जुलूस का शहर का गश्त करता हुआ वापस मरकज बाबा मंसूर चौक गांजाखेत पहुंचा।
पहुंचने के बाद सैयद गयासुद्दीन साहब क़िब्ला और दिगर उलमा इकराम का बयान हुआ फातिहा ख्वानी और सलातों सलाम के बाद लंगर तकसीम किया गया ।