|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
एमसीबी। जिले के सभी ग्राम पंचायत सरपंचों ने एकजुट होकर पंचायतों में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर आवाज बुलंद की है। सरपंचों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमसीबी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं है।
सरपंचों ने ज्ञापन में लेख किया है कि लंबे समय से पंचायतों में मूलभूत विकास कार्य जैसे सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, भवन मरम्मत, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण संबंधी कार्य बंद पड़े हैं। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि और संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये निर्धारित फंड अब तक पंचायतों को प्राप्त नहीं हुआ है जिससे स्थानीय स्तर पर विकास रुक गया है। सरपंचों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मनरेगा अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाये ताकि ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें और गांवों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पंचायतों में बजट और सामग्री की कमी के कारण कई योजनाओं का क्रियान्वयन अधर में लटक गया है जिससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। सरपंचों की इस मांग का जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, सदस्य उजित नारायण सिंह और रामजीत लकड़ा (भगत बाबू) ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल आवश्यक राशि जारी करनी चाहिए ताकि विकास की रफ्तार फिर से शुरू हो सके।
सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने सरपंचों के ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है और जल्द ही वित्तीय आवंटन एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जा सकती है।

