Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती । क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से राजा धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश के कृषि विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्री श्री राम विचार नेताम जी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में राजा धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास की आवश्यकता है बताकर विशेषकर सड़कों के जर्जर होने, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी तथा शैक्षिक संस्थानों में आवश्यक संसाधनों की अनुपलब्धता को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि इन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाए तो ग्रामीण जनता को सीधे तौर पर राहत मिलेगी और उनका जीवनस्तर बेहतर होगा l मंत्री राम विचार नेताम ने “जिला पंचायत सदस्य सभापति राजा धर्मेंद्र सिंह” की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और हर संभव समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तत्काल कार्यवाही संभव होगी, वहां त्वरित निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं दीर्घकालिक योजनाओं को भी प्राथमिकता सूची में रखा जाएगा। राजा धर्मेंद्र सिंह ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें तो विकास की गति और भी तेज होगी। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे लगातार सरकार के समक्ष उनकी समस्याओं को उठाते रहेंगे। यह मुलाकात न केवल क्षेत्रीय विकास की दिशा में सकारात्मक पहल मानी जा रही है, बल्कि इससे जनता में भी उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी l साथ में रोहित दोहरे जी , विनय दोहरे, चंद्र राम बरेठ, पुष्पेन्द्र चन्द्रा, नरेंद्र गबेल,कमल राठौर उपस्थित रहे ।