|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर। जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर फर्जी चौहद्दी तैयार की और रास्ते की भूमि का विक्रय पत्र बनाकर 2.50 लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
प्रार्थी रजत सुल्तानिया की शिकायत पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 1032/25 दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी सुनील सिंह (39 वर्ष), निवासी अनंत बिहार कॉलोनी, जांजगीर, को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कूटरचना कर फर्जी विक्रय पत्र निष्पादित करने का अपराध स्वीकार किया। उसके खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

