Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत बॉम्बे मार्केट में बीती रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई। घटना 07 और 08 अक्टूबर की मध्य रात्रि लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते बाजार की कई दुकानों और ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया।
आगजनी में जिन प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान हुआ उनमें –
-
चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रोपराइटर खगेंद्र केसरवानी)
-
कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल (प्रोपराइटर भागवत प्रसाद थावाइत)
-
बॉम्बे शू हाउस (प्रोपराइटर राजदीप थावाइत)
-
लालू पान ठेला एवं साइकल ठेला (संतोष यादव)
जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले बॉम्बे शू हाउस में लगी और तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। इससे तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग पर काबू पाने के लिए शिवरीनारायण पुलिस, छत्तीसगढ़ अग्निशमन सर्विस होमगार्ड जांजगीर, साथ ही न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं मड़वा पावर प्लांट के फायर ब्रिगेड दलों की मदद ली गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।