Sunday, August 3, 2025

जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र क्र. 22 से गंगा हीरासाय यादव चुनाव मैदान में, जनता से भारी समर्थन की अपील

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती: जनपद पंचायत सक्ति क्षेत्र क्र. 22 बासीन से जनपद सदस्य (बी.डी.सी) पद के उम्मीदवार गंगा हीरासाय यादव ने मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप को समर्थन देने की अपील की है। वे अपनी मिलनसार, सहज, सरल, योग्य एवं शिक्षित छवि के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय हैं और जनता के बीच लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

जनता के विकास के लिए संकल्पबद्ध
गंगा हीरासाय यादव का कहना है कि अगर उन्हें जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने गांवों की समस्याओं का समाधान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और बुनियादी विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया है।

समर्थन में जुटे मतदाता
क्षेत्र के चमराबरपाली, पुटेकेला, तुरीं, खैरा, बासीन और असौंदा के मतदाताओं से गंगा हीरासाय यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की जा रही है। उनके समर्थकों का कहना है कि वे एक ईमानदार, कर्मठ और जनसेवा के प्रति समर्पित उम्मीदवार हैं, जो जनता के हित में काम करेंगे।

ब्लैक बोर्ड छाप को दें समर्थन
मतदाताओं से अपील की गई है कि वे आगामी चुनाव में ब्लैक बोर्ड छाप पर अपना अमूल्य वोट देकर गंगा हीरासाय यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं और जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र के विकास में योगदान दें।

Latest News

दो गुटों की खूनी भिड़ंत: धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस पर पथराव

बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025 – जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों के...

More Articles Like This