Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 18 फरवरी 2025। बस्तर पुलिस ने धरमपुरा सब्जी बाजार के पीछे एक युवक को गाली-गलौच कर चाकू से डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमेश कुमार सिंह (22 वर्ष), निवासी मोंगर, थाना लातेहार, जिला लातेहार, झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया है और उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
धरमपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अक्सर वहां के लोगों को गाली-गलौच कर धमकाता था। 18 फरवरी की रात को आरोपी ने प्रार्थी के घर के सामने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो उसने दीवार फांदकर आंगन में घुसकर चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।